



IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, सीजन की पहली जीत दर्ज
रियान रिकल्टन और अश्विनी कुमार का जलवा, केकेआर की लगातार दूसरी हार
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की। वहीं, केकेआर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 16.2 ओवर में महज 116 रन पर ढेर हो गई। मुंबई के लिए डेब्यूटंट अश्विनी कुमार ने 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया, जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विग्नेश और मिशेल सेंटनर को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन, जिन्होंने नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ ईशान किशन (28) और सूर्यकुमार यादव (15*) ने टीम को आसानी से जीत दिलाई।
केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा अंगकृष रघुवंशी (26 रन) बना सके, जबकि 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मुंबई की इस जीत से उनके अभियान को नई रफ्तार मिली है, जबकि केकेआर को अब अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा।