



IPL 2025: पूरन-मारक्रम की धमाकेदार पारियों से LSG ने GT को 6 विकेट से हराया
शुभमन-सुदर्शन की फाफ-जोड़ के बावजूद नहीं बचा गुजरात, लखनऊ ने 19.3 ओवर में किया लक्ष्य हासिल
इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए IPL 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ की टीम ने 181 रन के लक्ष्य को 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम की विस्फोटक पारियों ने गुजरात की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 180/6 रन बनाए। गिल और सुदर्शन की 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी दमदार रही। एडेन मारक्रम ने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए जबकि निकोलस पूरन ने सिर्फ 34 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंतिम ओवरों में आयुष बडोनी (28*) और अब्दुल समद (2*) ने टीम को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका में अहम बढ़त बना ली है और गुजरात टाइटंस के लगातार जीत के सिलसिले को तोड़ दिया है।