



IPL 2025: जुर्माने की परवाह नहीं, दिग्वेश राठी का ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ बना चर्चा का विषय
लगातार डिमेरिट पॉइंट्स और मैच फीस कटने के बावजूद नहीं रुके दिग्वेश, बोले– “मैं दिल्ली से हूं!”
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा लेग स्पिनर दिग्वेश राठी अपने प्रदर्शन के साथ-साथ नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर भी सुर्खियों में हैं। भले ही उन पर जुर्माने और डिमेरिट पॉइंट्स की बौछार हो रही हो, लेकिन दिग्वेश का जश्न मनाने का अंदाज़ थमने का नाम नहीं ले रहा।
अब तक खेले गए 4 मैचों में दिग्वेश ने 6 विकेट चटकाए हैं, उनका औसत 20 और इकॉनमी रेट 7.63 रहा है। हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने आईपीएल करियर का पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
नोटबुक सेलिब्रेशन पहले वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ केसरिक विलियम्स किया करते थे, लेकिन अब दिग्वेश ने इस अंदाज़ को अपनाकर नया रंग दे दिया है। हालांकि इस जश्न की उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ी है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उन्हें मैच फीस का 25% जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट मिला था। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर को आउट कर सेलिब्रेशन दोहराने पर 50% जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट्स मिल चुके हैं।
मैच के बाद दिग्वेश ने खुलासा किया कि उनके बॉलिंग आइडल सुनील नरेन हैं। लखनऊ और केकेआर के बीच मैच से पहले उनकी नरेन से मुलाकात हुई। इस दौरान निकोलस पूरन ने मज़ाक में पूछा, “नरेन तो सेलिब्रेट नहीं करते, तुम क्यों करते हो?”
इस पर दिग्वेश ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – “मैं दिल्ली से हूं!” और फिर पूरी टीम ठहाकों में झूम उठी।
अब देखना ये होगा कि क्या दिग्वेश अपने इस अंदाज़ से दर्शकों के दिल जीतते रहेंगे या BCCI की सख्ती उन्हें बदलने पर मजबूर कर देगी।