



Foxconn और Dixon ने की सब्सिडी की मांग, सरकार के प्रोडक्शन इंसेंटिव प्रोग्राम पर उठे सवाल
iPhone निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनियां Foxconn और Dixon टेक्नोलॉजी ग्रुप ने भारत सरकार से प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत सब्सिडी की मांग की है। इन कंपनियों का कहना है कि उन्हें सरकार के प्रोडक्शन इंसेंटिव प्रोग्राम के तहत सब्सिडी दिए जाने का वादा किया गया था, लेकिन यह अभी तक पूरी नहीं हुई है।
PLI स्कीम का उद्देश्य मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देना और देश में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन को बढ़ाना है। इसके तहत कंपनियों को उनके उत्पादन के आधार पर सब्सिडी ऑफर की जाती है। Foxconn और Dixon, जो Apple के उत्पाद भारत में तैयार करती हैं, अब सीधे सरकार से सब्सिडी की प्रक्रिया तेज करने की मांग कर रही हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला सरकार और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं के बीच विश्वास को परखने वाला हो सकता है। यदि सब्सिडी में देरी होती है, तो यह भारत में बड़े निवेशकों के विश्वास को प्रभावित कर सकता है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मांग को कैसे पूरा करती है और स्कीम के तहत कंपनियों को वादा किए गए लाभ कब तक प्रदान करती है।