भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, मंधाना की धमाकेदार पारी ने दिलाई जीत
राजकोट में भारतीय महिला टीम और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर में 4000 रनों का बड़ा आंकड़ा पार करते हुए इतिहास रच दिया। मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके इस उपलब्धि के लिए बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी।
आयरलैंड की पारी में कप्तान गैबी लेविस ने 129 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि लीह पॉल ने 73 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में बढ़त बना ली है।