



ऋषि धवन ने 34 साल की उम्र में भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा, घरेलू क्रिकेट में शानदार करियर
भारत और हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर ऋषि धवन ने भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण के समापन के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। 34 वर्षीय धवन ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें केवल चार अंतर्राष्ट्रीय मैचों का मौका मिला। उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच जून 2016 में हुआ था, जो उनका एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच था।
घरेलू क्रिकेट में ऋषि धवन के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 9470 रन और 657 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 42.31 के औसत से 4824 रन और 353 विकेट, लिस्ट ए में 2906 रन और 186 विकेट, और टी20 क्रिकेट में 1740 रन और 118 विकेट अपने नाम किए हैं।
ऋषि धवन ने आईपीएल 2022 के दौरान एक विशेष फेस गार्ड पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं। यह फेस गार्ड उन्होंने सिर में चोट लगने के बाद अपनी सुरक्षा के लिए पहना था। रणजी ट्रॉफी के दौरान फॉलो थ्रू पर गेंद फील्ड करते हुए वह चेहरे पर चोटिल हो गए थे, जिससे उन्होंने खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया।