



भारत-ब्रिटेन में बढ़ेगी रक्षा साझेदारी! लंदन में हुई उच्चस्तरीय वार्ता
24वीं रक्षा सलाहकार समूह बैठक में मेक इन इंडिया, सैन्य सहयोग और रक्षा क्षमताओं पर गहन चर्चा
भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। लंदन में आयोजित 24वीं भारत-ब्रिटेन रक्षा सलाहकार समूह बैठक में दोनों देशों के रक्षा सचिवों ने रक्षा क्षेत्र में साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और उनके ब्रिटिश समकक्ष डेविड विलियम्स ने की। चर्चा का मुख्य केंद्र बिंदु रहा– सैन्य सहयोग को मजबूत करना और रक्षा क्षमताओं का विस्तार।
ब्रिटेन में भारत के रक्षा सहयोगी कमोडोर क्रिस सॉन्डर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बैठक बेहद सकारात्मक रही। रक्षा मंत्रालय की ओर से भी पुष्टि की गई कि इस बैठक में रक्षा उद्योग में सहयोग, आला तकनीक में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और नवाचार आधारित रक्षा उत्पादन को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया गया।
इसके पहले 9 अप्रैल को भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता के तहत 13वीं ईएफडी मंत्रिस्तरीय बैठक भी लंदन में हुई थी, जिसमें भारत की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन की ओर से चांसलर ऑफ एक्सचेकर रेचल रीव्स ने भाग लिया था।
यह बैठकें दर्शाती हैं कि भारत और ब्रिटेन के रिश्ते अब केवल रणनीतिक नहीं बल्कि सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और तकनीकी क्षेत्रों में भी गहराते जा रहे हैं।