



“आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया”– दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन पर फिदा हुए फैंस, वायरल हुआ अनोखा पोस्टर
LSG के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी के लिए फैंस ने बनाया खास पोस्टर, साइन सेलिब्रेशन और प्रदर्शन से जीता दिल
आईपीएल 2025 में जबरदस्त रोमांच के साथ-साथ खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और फैंस की क्रिएटिविटी भी चर्चा में है। लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी इस सीजन अपनी गेंदबाजी और अनोखे सेलिब्रेशन के कारण सुर्खियों में हैं। अब उनके लिए बनाए गए एक फैन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में एक फैन ने पीले रंग का पोस्टर लहराया, जिस पर लिखा था—”आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया” और उसके साथ थी दिग्वेश राठी की साइन करते हुए तस्वीर। यह वही सेलिब्रेशन है जो राठी हर विकेट लेने के बाद करते हैं और जो अब उनकी पहचान बन चुका है।
मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद हज़ारों दर्शकों में से कई ने राठी के इस अंदाज को खूब सराहा। सोशल मीडिया पर भी इस पोस्टर की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इसे न सिर्फ मज़ेदार बता रहे हैं, बल्कि दिग्वेश राठी के प्रति अपना प्यार भी जता रहे हैं।
इस युवा स्पिनर ने गुजरात के खिलाफ भी सटीक गेंदबाजी की और एक अहम विकेट अपने नाम किया। उनकी परफॉर्मेंस और अंदाज ने उन्हें इस सीजन का क्राउड-फेवरेट बना दिया है। अब फैंस को इंतजार है कि राठी का अगला विकेट सेलिब्रेशन किस अंदाज में देखने को मिलेगा।