



संभावित खतरों को देखते हुए तिब्बती नेता दलाई लामा को मिली जेड श्रेणी सुरक्षा
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को आध्यात्मिक नेता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया
नयी दिल्ली(एजेंसी ) तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की अब और अधिक सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी। यह सुरक्षा व्यवस्था उनके संभावित खतरों को देखते हुए की गयी है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने उन्हें ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को 89 वर्षीय आध्यात्मिक नेता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। दलाई लामा को हिमाचल प्रदेश पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी और जब वह दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर जाते थे तो स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाती थी।