



RAMPUR-भरी पंचायत में महिला ने रखी अनोखी शर्त ,15 दिन पति और बाकी 15 दिन रहूंगी प्रेमी के साथ
पति ने सभा में हाथ जोड़कर पत्नी से कहा, “मुझे माफ़ कर दो, जाओ और अपने प्रेमी के साथ रहो।
बता दें कि महिला अपन पति को छोड़कर कई बार प्रेमी के साथ भाग चुकी है।
लखनऊ (BNE )उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पति- पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए गाँव में पंचायत बुलाई गई, जिसमे पत्नी ने सबके सामने एक ऐसी शर्त रख दी जिसे सुनकर वहाँ मौजूद लोग भौचक्के रह गए। महिला ने पंचायत से कहा कि वह 15 दिन पति के साथ और बाकी 15 दिन प्रेमी के साथ रहना चाहेगी इसकी पंचायत मुझे इजाजत दे. बता दें कि महिला अपन पति को छोड़कर कई बार प्रेमी के साथ भाग चुकी है।
पति का जवाब सुनकर दंग रह गई पंचायत
पति ने सभा में हाथ जोड़कर पत्नी से कहा, “मुझे माफ़ कर दो, जाओ और अपने प्रेमी के साथ रहो।” उसकी यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और सभा में सन्नाटा छा गया। यह मामला अज़ीमनगर और टांडा थानों के अंतर्गत आने वाले दो गाँवों से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, अज़ीमनगर की रहने वाली एक युवती की शादी करीब डेढ़ साल पहले पास के गाँव के एक युवक से हुई थी।
पत्नी बार-बार प्रेमी के साथ गई
शादी के कुछ समय बाद ही महिला का टांडा इलाके के एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया और वह उसके साथ भाग गई। हर बार पति उसे घर वापस ले आता, लेकिन महिला बार-बार वही हरकत दोहराती रही और आठ बार और प्रेमी के साथ भाग गई। हाल ही में वह फिर से अपने प्रेमी के घर चली गई। जब पति उसे वापस लाने पहुँचा तो उसने आने से साफ इनकार कर दिया। इसी वजह से परिवार को पंचायत बुलानी पड़ी।
महिला की जिद से उलझा मामला
कार्यवाही के दौरान महिला की अजीब मांग सुनकर पूरी पंचायत हैरान रह गई। ग्रामीणों ने भी सवाल उठाए कि ऐसे प्रस्ताव पर आखिर कैसे विचार किया जा सकता है। फिलहाल मामला सुलझ नहीं पाया है। पति ने साफ कह दिया है कि वह यह रिश्ता अब नहीं निभाना चाहता, लेकिन महिला अब भी इस बात पर अड़ी है कि वह अपना समय पति और प्रेमी – दोनों के बीच बांटना चाहती है।