



IPL 2025 में साई सुदर्शन का जलवा, निकोलस पूरन को पछाड़ ऑरेंज कैप पर किया कब्ज़ा
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ ने केकेआर के खिलाफ ठोका सीज़न का 5वां अर्धशतक, कुल रन बनाए 417
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ लगातार रोमांचक होती जा रही है। हर मैच के बाद नया चेहरा ऑरेंज कैप थामे दिखता है। लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने इस रेस में बाज़ी मार ली है। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों में 52 रन ठोक दिए और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमा लिया।
इस पारी के साथ सुदर्शन के कुल रन 417 हो गए हैं और उन्होंने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम इस समय 368 रन हैं। खास बात ये है कि सुदर्शन का औसत 52 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 152+ का है। ये आंकड़े उनकी गज़ब की फॉर्म की गवाही दे रहे हैं।
साई सुदर्शन इस सीज़न में अब तक 8 पारियों में 5 अर्धशतक लगा चुके हैं और केवल एक बार 10 रन से नीचे आउट हुए हैं। वह इस सीज़न में 400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सुदर्शन आने वाले मुकाबलों में अपने पिछले सीज़न (2024) के 527 रन के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं।
गुजरात टाइटंस की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सुदर्शन अब न सिर्फ टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में भी सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।