



IPL 2025 में रोमांच की हदें पार, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले सुपर ओवर में राजस्थान को धो डाला
सुपर ओवर में स्टब्स का छक्का, राहुल की आक्रामकता और स्टार्क की सटीक गेंदबाज़ी ने रच दिया इतिहास; दिल्ली पहुंची पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर रोमांच की सारी हदें पार कर गया, जब दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एक सांस रोक देने वाले मुकाबले में चार गेंदों में ही हरा दिया। सुपर ओवर में 11 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने जोरदार छक्का जड़कर मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया। इसके साथ ही दिल्ली की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 188 रन बनाए। अभिषेक पोरेल (49), लोकेश राहुल (38), अक्षर पटेल (34) और स्टब्स (नाबाद 34) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल (51) और संजू सैमसन (31) ने पावरप्ले में 63 रन जोड़ दिए। लेकिन सैमसन को कमर की चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद नितीश राणा (51) और ध्रुव जुरेल (26) ने रन चेज को गति दी, लेकिन स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने दिल्ली को मैच में वापस ला दिया।
आखिरी ओवर में 9 रन की दरकार थी, लेकिन राजस्थान केवल 8 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर तक खिंच गया। दिल्ली की रणनीति, संयम और स्टब्स की धमाकेदार हिटिंग ने मैच का पासा पलट दिया और रोमांचक जीत दर्ज की।
आईपीएल 2025 का यह मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा—दिल्ली की हिम्मत और राजस्थान की चूक ने फैंस को भरपूर थ्रिल दे दिया।