सुब्रत पाठक ने विपक्ष पर देश में आग लगाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव हारने और प्रधानमंत्री मोदी पर जनता के अटूट भरोसे को विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, इसलिए वे देश में अशांति फैलाना चाहते हैं।
पाठक ने कहा कि नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरी, लेकिन भारत में यदि कोई सड़कों पर उतरेगा तो वे ‘देशद्रोही’ होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ‘देशद्रोही’ सड़कों पर उतरने की हिम्मत करेंगे, तो राष्ट्रवादी उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे।
पूर्व सांसद के बयान पर विपक्ष हमलावर
कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद सुबत पाठक फिर एक बार विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी क्रांति भारत में आई तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव का घर फूंक दिया जाएगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि नेपाल की सड़कों पर जनता भ्रष्टचार और बेईमानी के खिलाफ उत्तरी लेकिन यहां की सड़कों पर भ्रष्टाचारी नहीं निकलेंगे बल्कि देशद्रोही उतरेंगे और भारत के राष्ट्रवादी लोग सड़कों पर उतर कर देशद्रोहियों को दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे।
सपा सुप्रीमो अखिलेश पर निशाना साधते हुए श्री पाठक ने कहा कि अखिलेश सिर्फ एक उपलब्धि पर इतराते है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी एक्सप्रेस वे बनवाया और भाजपा सरकार में भी कई एक्सप्रेस वे बनवाए गए। एक के बाद एक भाजपा सरकार एक्सप्रेस वे बनवा रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश झूठ बोलने वाले लोग है इन्होंने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कौज के लिए अगर एक काम कराया तो बताए।
उन्होंने कहा कि अखिलेश मुख्यमंत्री रहे सांसद रहे लेकिन एक उद्घाटन किया हो तो बता दें। अखिलेश द्वारा छोटे कद को लेकर की गई टिप्पणी पर तंज कसते पूर्व सांसद सुव्रत ने कहा कि छोटे कद वालों का व्यक्तित्व बड़ा होता है। देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और इनके पिता मुलायम सिंह भी छोटे कद के थे।
जिसने एक ईंट नहीं लगवाई उसे विकास कैसे दिखेगा विजय द्विवेदी
पूर्व सांसद सुब्रत पाठक द्वारा अखिलेश यादव का पर फूंके जाने को लेकर और सपा सरकार में कन्नौज आकर एक भी उद्घाटन न करने को लेकर दिए गए बयान पर सपा जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी ने जमकर निशाना साधा।
सपा नेता विजय द्विवेदी ने कहा कि जिसने अपने सांसदी कार्यकाल में एक ईंट नहीं लगवाई वो अब अखिलेश यादव की बराबरी किस मुंह से करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद सुब्रत की याददाश्त कमजोर है उन्हें याद दिलाना चाहिए कि सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन स्वयं भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब ने किया। एक्सप्रेस वे का उद्घाटन अखिलेश ने किया।
सपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि अखिलेश द्वारा बनवाए गए एक लाख लीटर क्षमता का काऊ मिल्क प्लांट, सौर ऊर्जा प्लांट, ठठिया स्थित आलू मंडी, संयुक्त जिला चिकित्सालय, इत्र पार्क को भाजपा सरकार ने ही बर्वाद किया। उन्होंने कहा कि कैंसर हॉस्पिटल, कार्डियोलॉजी में करोड़ों की मशीनें रखी हैं लेकिन भाजपा सरकार में सब बर्बाद पड़ी है। पिछले आठ सालों में सरकार कुछ नहीं कर पाई। श्री द्विवेदी ने कहा कि महादेवी घाट का सुंदरीकरण भी सपा सरकार में ही हुआ। सपा नेता ने कहा कि पूर्व सांसद सिर्फ लोकप्रियता के लिए ऐसे बयान देते हैं ताकि वह चर्चा में बने रहें।
गैर जिम्मेदाराना बयान पर माफी मांगे पूर्व सांसद सुखत: पुष्पेंद्र पाडे
पूर्व सांसद सुब्रत पाठक द्वारा सांसद राहुल गांधी और सांसद अखिलेश यादव का घर फूंके जाने वाले बयान को लेकर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाण्डेय ने पलटवार किया है।
श्री पांडे ने कहा कि पूर्व सांसद जिस तरह की अलोकतांत्रिक भाषा बोल रहे यह शायद आपके विचार नहीं होंगे। राहुल गांधी देश की संसद में निर्वाचित होकर रायबरेली की जनता के आपार प्रेम से सांसद बनकर पहुँचे और देश के विपक्ष के नेता और संसद में एलओपी जैसे लोकतांत्रिक पद पर है।
युवा काग्रेस नेता पुष्पेंद्र ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश के एक बड़े सूबे के मजबूत विपक्ष के नेता है जिनका घर जलाने की बात आप कर हैं वो बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान पर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को माफी मांगनी चाहिए।
सस्ती लोकप्रियता के लिए बयान दे रहे पूर्व सांसद: हसीब हसन
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने पूर्व सांसद द्वारा सपा मुखिया के घर फूंके जाने को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुब्रत पाठक सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। सपा नेता ने कहा कि कन्नौज का विकास सपा की प्राथमिकता है और सपाइयों को पूर्व सांसद के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि कन्नौज की जनता जानती है कि जो भी कन्नौज का विकास है वह सपा मुखिया अखिलेश यादव की ही देन है। सपा नेता हसीब ने कहा कि पूर्व सांसद सुब्रत की बयानबाजी सिर्फ स्टंट है कैसे उनकी चर्चा हो क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है जिसको लेकर कोई उनकी बात करें।