



कन्नौज: विद्युत आपूर्ति वाधित हो तो पहले ही प्रचार प्रसार कराएं: डीएम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने गुरूसहायगंज में विद्युत की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश दिये कि विद्युत बाधित होने की सूचना पूर्व में ही प्रसारित कर दी जाये, तथा जर्जर विद्युत लाइनों में मरम्मत का कार्य किया जाये। कहा कि रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों को तैनात किया जाये, तथा रोस्टर की सूचना को प्रसारित भी कराया जाये।
पवन त्रिवेदी ने जानकारी दी कि इत्र पार्क में पानी की टंकी बनकर पूर्ण हो गयी हैं, परन्तु अभी तक संचालित नही हो पायी हैं। इस पर उन्होनें निर्देश दिये कि आगामी बैठक से पूर्व पानी सप्लाई का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो जाना चाहिए तथा शेष बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य भी पूर्ण करा लिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत ऐसे कारखाना जहां पर 20 से अधिक श्रमिक कार्य करे हैं, उनका पंजीकरण कर योजना से लाभान्वित कराया जाये। कहा कि टैम्पो व सेल्फी स्टैण्ड के लिये जगह चिन्हित कर ली गई हैं, टैम्पो स्टैण्ड के लिये मण्डी समिति के पास तथा सेल्फी प्वाइंट के लिये बोर्डिंग ग्राउण्ड के पास निर्माण कार्य संचालित हैं।
श्री अग्निहोत्री ने निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र मकरन्द नगर में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कन्नौज साफ-सफाई की व्ययवस्था दुरूस्त करायें। औद्योगिक क्षेत्र में जो वेस्ट निकलता हैं, उसे उठाकर निष्प्रोज्य की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहा कि हम यूपी इन्वेस्ट की बात रहे हैं, प्रदूषण बोर्ड द्वारा अभी तक यह सुनिश्चित नही कर पाये कि इत्र को किस श्रेणी में रखा जाये। शासनादेश के अनुसार सभी उद्यमियों से उनका सुझाव प्राप्त कर श्रेणी का चयन सुनिश्चित करें। कहा कि उद्यमियों की समस्याओ को प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाये। इंजीनियरिंग कालेज तिर्वा में इत्र उद्योग से संबंधित कोर्स कराये जाये।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा अग्नि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं, जिस भी उद्यमी को प्रशिक्षण प्राप्त करना हैं, तो वह सोमवार को कार्यालय में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, उपायुक्त उद्योग धनन्जय सिंह, पवन त्रिवेदी, प्रवीन टण्डन, राज शर्मा सहित आदि संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।