



“ब्राह्मणों पर मूतूंगा!” — अनुराग कश्यप की ज़ुबान से निकला ज़हर, देशभर में फूटा ग़ुस्सा!
जातिगत नफ़रत की आग में घिरे अनुराग कश्यप, बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग, सोशल मीडिया पर लोग बोले– “ये माफीनामा नहीं, घमंडनामा है!”
बॉलीवुड के ‘बोल्ड बयानों’ के मास्टर अनुराग कश्यप इस बार बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। वजह? एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने जो लिखा, वो सीधे-सीधे ब्राह्मण समाज का अपमान बन गया। अनुराग का बयान — “मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?” — अब हर तरफ आग की तरह फैल गया है।
बीजेपी महाराष्ट्र के लीगल सेल के प्रमुख अधिवक्ता आशुतोष जे. दुबे ने इसे ‘जातीय घृणा’ फैलाने वाला बयान करार दिया और मुंबई पुलिस से अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर की मांग कर डाली है। सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है — हर तरफ़ #ArrestAnuragKashyap ट्रेंड कर रहा है।
मामले को बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा माफीनामा टाइप पोस्ट डाला, लेकिन उसमें भी माफ़ी कम और घमंड ज़्यादा नज़र आया। उन्होंने साफ-साफ कहा, “जो कहा गया है, वो वापस नहीं लूंगा।” इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी जोड़ा, “ब्राह्मणों, महिलाओं को बख्श दो — शास्त्र भी यही सिखाते हैं।”
अब लोग पूछ रहे हैं — ये माफीनामा है या अगला विवाद?
क्या ये अभिव्यक्ति की आज़ादी है या खुलेआम कानून का मज़ाक?
जनता की सीधी मांग है — “अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी हो, वरना कानून पर से भरोसा उठ जाएगा!”