



“अभी बिजी हूं…” – जेलेंस्की ने मैक्रों का फोन काटा, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने टाला फ्रांसीसी राष्ट्रपति का कॉल
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का फोन काटते हुए नजर आ रहे हैं। यह वाकया उस समय हुआ जब जेलेंस्की पत्रकारों से लाइव बातचीत कर रहे थे और कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में था।
वीडियो में जेलेंस्की कहते हुए सुनाई देते हैं, “इमैनुएल, मुझे माफ कीजिएगा, मैं अभी पत्रकारों से बात कर रहा हूं। शायद 15-20 मिनट में आपको फोन करूं? धन्यवाद, धन्यवाद!” इसके बाद उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।
पत्रकारों ने जब जेलेंस्की से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने पुष्टि की कि यह कॉल फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का था। उन्होंने बताया, “हमारे संबंध काफी मजबूत हैं, और हम नियमित रूप से बात करते हैं। लेकिन मैं उस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में था, इसलिए बाद में बात करने को कहा।”
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, क्योंकि आमतौर पर राष्ट्राध्यक्षों की ऐसी बातचीत निजी रूप से होती है। लेकिन इस बार पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसने इसे और दिलचस्प बना दिया।