



HOLI FESTIVAL :सीएम योगी ने गौ माता को लगाया गुलाल ,पक्षियों को खिलाया दाना
HOLI FESTIVAL :सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी।
होली का त्योहार एकता का प्रतीक है, जो सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है-CM YOGI
गोरखपुर( BNE ) देशभर में इस समय होली की खुमारी छायी हुयी है। बच्चे हो या अधेड़ ,लगभग सभी लोग होली के रंगो में सराबोर दिखाई दे रहे है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह होली की शुरुआत गोरखपुर मंदिर में पक्षियों को दाना खिलाकर की । इसके साथ ही सीएम ने गौ माता का गुलाल से तिलक किया। इसके अलावा सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी।
होली पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनयें देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि होली का त्योहार एकता का प्रतीक है, जो सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें।”
वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “देश में रंग व गुलाल आदि का त्योहार होली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसे परंपरागत तौर पर पूरे उमंगों के साथ शांति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं।”