



HEART ATTACK :चलो बुलावा आया है… गाते गाते ही मातारानी के जगराता में गायक की हो गयी मौत
सहारनपुर में शख्स की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Man Dies Due to Heart Attack:इस समय पूरे देश में धार्मिक पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।अधिकांश लोग इन 9 दिनों में उपवास रखते है .और कई भक्त मातारानी का जगराता करवाते है. और माँ की भक्ति में सराबोर हो जाते है। इसी कड़ी में यूपी के सहारनपुर में माता का जगराता कार्यक्रम चल रहा है। इसी जगराते में एक हैरान करने वाली घटना घटी है जो हृदय विदारक है।
यहाँ माता के जगराता में एक गायक की उस समय हार्ट अटेक से मौत हो गयी जब वह मातारानी का भजन ‘चलो बुलावा आया है…’ गा रहा था। शख्स की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.