
कन्नौज: ईद पर कड़ी सतर्कता, जिले भर में शांति और सौहार्द से मना त्योहार
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज: (BNE) जिले में जामा मस्जिद में सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक ईद की नमाज सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला प्रशासन के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान कन्नौज में गंगा जमुनी तहजीब का भी नजारा दिखा। हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले लगकर ईद का त्योहार पूरे सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाया। तो वही कन्नौज जिले मे एक परिवार ऐसा भी है जो हर वर्ष मुस्लिम परिवार के साथ ईद मनाता आ रहा है है। यह परंपरा उनके परिवार में 1962 से चली आ रही है जो उनके पिता ने शुरु की थी और आज भी उनके पिता के बाद अब इस परम्परा को उनके बेटे समाजसेवी विवेक नारायण मिश्र कायम रखें है।
सुबह 7:30 बजे ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान जिले में विशेष सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के साथ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एसडीएम सदर नवनीता राय ने ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद में पैदल गश्त व भ्रमण किया और आमजन के साथ वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया।
सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा नवरात्र व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोतवाली कन्नौज क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा ईदगाह व अन्य मस्जिदों पर पैदल गश्त व भ्रमण कर धर्मगुरुओं, नमाजियों, आमजन, एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गयी।
संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रोन टीम को सतत निगरानी बनाए रखने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में पूरे जनपद में थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है। यातायात व्यवस्था को सुदृद्ध बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
जिले भर में शांति और सौहार्द से मना त्योहार
जिले की 45 ईदगाहों और लगभग 100 मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
नवरात्र और ईद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जिले भर में 4 प्लाटून पीएसी तैनात की गई। क्विक रिएक्शन टीम, डायल 112 और एलआईयू की टीमें भी सक्रिय रहीं। इसके अलावा कई अधिकरियों को जोनल और सेक्टर क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई।
Post Views: 57