



बिश्नोई गैंग की धमकी से हाफिज सईद की नींद उड़ी, पाकिस्तान ने बढ़ाई सुरक्षा
पहलगाम हमले के बाद बिश्नोई गैंग ने लिया बदले का संकल्प, लश्कर सरगना की सुरक्षा में लगाए गए SSG के कमांडो, लाहौर में बना नियंत्रण कक्ष
26/11 के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद की रातों की नींद उड़ चुकी है। कारण है – भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की धमकी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आम नागरिकों की मौत के बाद बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पर सईद की तस्वीर पोस्ट करते हुए उसे निशाना बनाने का ऐलान किया है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई गैंग की धमकी को गंभीर मानते हुए पाकिस्तान सरकार और आईएसआई ने सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है। लाहौर के जोहर टाउन स्थित उसके घर पर अब स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के पूर्व कमांडो तैनात हैं। उसके आवास को अस्थायी उप-जेल घोषित कर दिया गया है, हालांकि वह दिखावे में जेल में होने का दावा करता है।
एक किलोमीटर के दायरे में हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे और जेस्चर डिटेक्शन तकनीक वाले कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। घनी आबादी वाले इलाके में मस्जिद और मदरसों के बीच उसे इसलिए रखा गया है ताकि हमला करना मुश्किल हो।
हाफिज सईद भले ही सात आतंकी फंडिंग मामलों में 46 साल की सजा भुगतने का दावा करता हो, लेकिन सच्चाई यह है कि वह खुलेआम घूमता है और आतंकी लॉन्च पैड पर उसकी मौजूदगी दर्ज की जा चुकी है।
भारत और अमेरिका दोनों के लिए वांछित आतंकी सईद को अब पहली बार किसी गैंग से सीधी धमकी मिली है। ऐसे में पाकिस्तान की बढ़ी हलचल साफ संकेत देती है – अब आतंकी भी खुद को असुरक्षित मानने लगे हैं।