राजभवन उत्तर प्रदेश में राज्यपाल जी का जन्मदिवस मनाया गया
राजभवन कार्मिकों ने राज्यपाल महोदया के कार्यों व नवाचारों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए
अपने उद्बोधन में माननीय राज्यपाल महोदया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “समाज में अपराध और बुराइयाँ अवश्य हैं, किंतु इन कमियों के बीच हमें अच्छाइयों को अपनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने बाल-अपराधों का उल्लेख करते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा कि बच्चों को सही दिशा एवं संस्कार प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतिगणों को संबोधित करते हुए उन्होंने किया कि वे नियमित रूप से विश्वविद्यालयों का भ्रमण करें, छात्रावासों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करें तथा विश्वविद्यालय के विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपराध से दूर रखने के लिए जागरूकता, सतत संवाद और पारिवारिक निगरानी अत्यंत आवश्यक है। “बच्चों को संस्कार मां देती है, इसलिए परिवार और संस्थान दोनों की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सुरक्षित भविष्य दें”।
आज राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में राजभवन कर्मियों ने राज्यपाल महोदया को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके प्रेरक जीवन, संघर्ष, दृढ़ता तथा सार्वजनिक जीवन की उपलब्धियों पर अपने व्याख्यान दिए। उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों, नवाचारों तथा समाजहित में किए गए कार्यों को भावपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया गया। राजभवन परिवार ने उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा 77 उद्यान कर्मियों को पेडेस्ट्रल फैन वितरित किए गए। साथ ही राजभवन में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों के वेतन में 36 प्रतिशत महंगाई भत्ता वृद्धि लागू किए जाने पर कर्मियों ने राज्यपाल महोदया के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे जीवन-स्तर में सुधार हेतु ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए राज्यपाल जी के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की।
इस अवसर पर अनुपम मिशन, स्वामीनारायण संप्रदाय, गुजरात की ओर से राजभवन के आउटसोर्स कर्मियों को टी-शर्ट भेंट की गई।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी श्री राज्यपाल (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी श्री अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा, डॉ0 पंकज एल0 जानी, प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।









