



Gonda Shocker: मेरठ की मुस्कान की तरह टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दूंगी ,घबराये पति ने पुलिस से की शिकायत
Gonda Shocker:पत्नी माया मौर्य ने इसी तरह की धमकी दी और उसे वायपर से खूब पीटा ,पीड़ित पति ने स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
Gonda Shocker:यूपी के मेरठ की मुस्कान इस समय ख़राब आचरण और अमर्यादित कृत्य वाली महिलाओं के लिए आदर्श बन रही है। ऐसी महिलाएं अपने पतियों को मुस्कान की तरह पति के टुकड़े कर नीले ड्रम में भरने की धमकी दे रही है। एक ऐसा ही मामला गोंडा से मिल रहा है जहाँ जल निगम में तैनात जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा को उसकी पत्नी माया मौर्य ने इसी तरह की धमकी दी और उसे वायपर से खूब पीटा ,पीड़ित पति ने स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
पहले प्यार, फिर शादी और अब खौफ
धर्मेंद्र कुशवाहा की मुलाकात माया मौर्य से 2012 में एक पत्रिका के माध्यम से हुई थी. दोनों की पहले दोस्ती हुई और 2016 में परिवार की सहमति से शादी हो गई. शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन 2021 के बाद उनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई. 2022 में धर्मेंद्र ने गोंडा के दीहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीदी, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी और दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्य के नाम कर दिया.
इसी दौरान माया और नीरज के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. नीरज की पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी, जिससे माया और नीरज के रिश्ते और गहरे हो गए.
चोरी और जान से मारने की धमकी
धर्मेंद्र का कहना है कि उसने 7 जुलाई 2024 को अपनी पत्नी को नीरज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जब उन्होंने विरोध किया, तो माया और नीरज ने उन्हें बुरी तरह पीटा और घर छोड़कर भाग गए. इसके बाद 25 अगस्त 2024 को माया और नीरज ने दोबारा घर में घुसकर ताला तोड़ा, धर्मेंद्र को धमकाया और सोने की चेन, नकदी और जरूरी सामान लूटकर फरार हो गए.
फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है.