



तूफानी शतक से चमके प्रियांश आर्य, तराशने में गौतम गंभीर और कोच संजय भारद्वाज का बड़ा हाथ
CSK के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़ने वाले प्रियांश को कोच की सख्त नसीहत—”हाथ, दिमाग और जिगरे से खेलो, तभी बनोगे कलाकार”
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने तूफानी शतक ठोककर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 42 गेंदों में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी सेंचुरी सिर्फ 39 गेंदों में आई—जो एक रिकॉर्ड है।
24 वर्षीय प्रियांश की इस कामयाबी के पीछे सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि दो दिग्गजों का मार्गदर्शन भी है—टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर और उनके बचपन के कोच संजय भारद्वाज। दिल्ली रणजी टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल रह चुके प्रियांश ने गंभीर की एकेडमी में ट्रेनिंग ली और उनके बल्लेबाजी अंदाज़ को करीब से देखा।
हालांकि, शतक के बाद जब उन्होंने अपने गुरु संजय भारद्वाज को फोन किया, तो तारीफ की बजाय एक सख्त सीख मिली। संजय ने कहा, “एक मैच में अच्छा खेला है तो क्या हुआ? ज्यादा उत्साहित मत हो।” उन्होंने प्रियांश से कहा, “अगर तू सिर्फ हाथ से खेलेगा तो मजदूर रहेगा, हाथ और दिमाग से खेलेगा तो कारीगर बनेगा, और जब जिगरे के साथ खेलेगा तब असली कलाकार बनेगा।”
संजय भारद्वाज वही कोच हैं जिन्होंने गौतम गंभीर, अमित मिश्रा और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों को संवारकर टीम इंडिया तक पहुंचाया। प्रियांश की यह पारी सिर्फ शुरुआत है—कोच की सख्ती और गंभीर का मार्गदर्शन उन्हें और ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।