



गणेश आचार्य हुए अल्लू अर्जुन से इंप्रेस, बोले – “बॉलीवुड में किसी ने श्रेय नहीं दिया!”
साउथ बनाम बॉलीवुड: तकनीशियनों के सम्मान पर कोरियोग्राफर ने दिया बड़ा बयान
मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक गणेश आचार्य ने हाल ही में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो में उन्होंने बताया कि बॉलीवुड ने उन्हें कभी उचित श्रेय नहीं दिया, लेकिन अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा’ फिल्मों के लिए खुलकर उनकी तारीफ की।
गणेश आचार्य ने बताया कि बॉलीवुड में तकनीशियनों को वो सम्मान नहीं मिलता, जो उन्हें साउथ इंडस्ट्री में दिया जाता है। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड में अहंकार बहुत है, लेकिन साउथ में टेक्नीशियन्स को पूरा सम्मान दिया जाता है।”
अल्लू अर्जुन ने गणेश आचार्य को दिया क्रेडिट
गणेश आचार्य ने खास तौर पर अल्लू अर्जुन का जिक्र करते हुए बताया कि सुपरस्टार ने उन्हें फोन कर कहा, “मास्टरजी, आपके कारण लोग मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं!” न सिर्फ फोन किया बल्कि उन्हें हैदराबाद में हुई सक्सेस पार्टी में भी बुलाया, जहां सिर्फ स्टार्स नहीं, बल्कि लाइटमैन तक को सम्मानित किया गया।
उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बॉलीवुड में ऐसा सम्मान देने की परंपरा नहीं है। “मैंने अपने जीवन में ऐसा पहली बार देखा। हम यहां ऐसा क्यों नहीं करते?” अब इस बयान के बाद बॉलीवुड में क्या हलचल मचती है, यह देखना दिलचस्प होगा!