



हॉलीवुड हिल्स में 21 सेलेब्रिटी बेघर, 5 की मौत, लाखों को विस्थापन का आदेश
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड हिल्स में भीषण आग ने तबाही मचाई है। इस विनाशकारी आग में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास लगी और धीरे-धीरे यह पैलिसेड, ईटन और हर्स्ट जैसे तीन इलाकों में फैल गई।
क्यों विकराल हुई आग?
विशेषज्ञों के अनुसार, कैलिफोर्निया में कम बारिश और तेज गर्मी के कारण पेड़-पौधे सूख चुके हैं, जिससे आग आसानी से फैल रही है। 160 किमी/घंटा की रफ्तार से बहने वाली हवाएं आग को और भड़का रही हैं। फायर चीफ क्रिस्टिन क्रोले के अनुसार, आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन इसे पूरी तरह काबू करने में अभी समय लगेगा।
1,400 फायरफाइटर्स का संघर्ष
लॉस एंजिलिस और आसपास के इलाकों में 1,400 से अधिक फायरफाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं। कई फायरफाइटर्स इस दौरान घायल भी हो चुके हैं। आग हर मिनट फुटबॉल के 5 मैदान के बराबर क्षेत्र को जला रही है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
21 सेलेब्रिटी हुए बेघर
आग के कारण हॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्रिटीज को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। बेघर होने वाले सेलेब्रिटीज में एडम ब्रॉडी, पेरिस हिल्टन, रिकी झील, मैंडी मूर, केट बैकइनसेल और बिली क्रिस्टल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
तीन जगहों पर फैल रही आग
1. पैलिसेड: 20 एकड़ में लगी आग अब 3,000 एकड़ तक फैल चुकी है।
2. ईटन: पैसाडीना की पहाड़ियों में लगी आग ने 1,000 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
3. हर्स्ट: सैन फर्नांडो के उत्तर में 500 एकड़ जंगल जलकर राख हो गए।
यह आग अब तक कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में गिनी जा रही है। सरकार ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हर
संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं।