



भारत के तीखे तेवर से डरा पाकिस्तान! POK की सभी उड़ानें रद्द, हवाई क्षेत्र में हाई अलर्ट
पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्ती से घबराया इस्लामाबाद, गिलगित-स्कार्दू समेत कई इलाकों की उड़ानें सुरक्षा कारणों से बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब हवाई उड़ानों पर भी दिखने लगा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के संभावित कड़े कदमों से घबराए पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के अन्य उत्तरी क्षेत्रों से आने-जाने वाली सभी वाणिज्यिक उड़ानों को बुधवार को रद्द कर दिया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची और लाहौर से स्कार्दू जाने वाली दो-दो उड़ानों को भी रोक दिया गया है। इसके अलावा इस्लामाबाद से स्कार्दू और गिलगित के लिए निर्धारित कुल छह उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। उर्दू दैनिक ‘जंग’ और ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबारों ने इस कदम को भारत के साथ बढ़ते तनाव का नतीजा बताया है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए निगरानी और अलर्ट स्तर को काफी बढ़ा दिया है। सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा प्रोटोकॉल को कड़ा कर दिया गया है।
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान का यह कदम भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका से प्रेरित है। ऐसे में सवाल उठ रहा है—क्या भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है?