



मुंबई -ED ऑफिस में लगी भीषण आग ,कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
फि़लहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.अभी तक किसी तरह के कोई जनहानि की भी खबर नहीं मिली है।
मुंबई (BNE)मुंबई महानगरी के बैलार्ड पियर स्थित ED कार्यालय में रविवार सुबह तड़के अचानक से भीषण आग लग गयी। आग लगने की खबर की भनक लगते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को फ़ोन कर जानकारी दी गयी .तत्काल ही मौके पर एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और लगभग 6 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फि़लहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.अभी तक किसी तरह के कोई जनहानि की भी खबर नहीं मिली है।
गौरतलब है कि मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं. इसी कार्यालय में अब तक कई बड़े राजनेताओं और प्रमुख व्यावसायिक हस्तियों से पूछताछ भी हो चुकी है. ऐसे में आग लगने की घटना के बाद इमारत में मौजूद इन अहम दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि फाइलों और दस्तावेजों को किसी प्रकार का नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है.