



जालंधर:धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर FIR दर्ज,
अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जाट से जुड़ा है मामला
इस तरह की फिल्में देखकर कट्टरपंथी तत्व चर्चों पर हमले कर सकते हैं। समुदाय ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है-ईसाई नेता विकलाव गोल्डी
जालंधर (BNE ) :फिल्म जाट में धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ पंजाब के जालंधर में FIR दर्ज की गयी है। मामला हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जाट से जुड़ा है, जिसमें एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है।
FIR lodged against actors Sunny Deol and Randeep Hooda in Punjab, accused of disrespecting Christianity in the film Jaat : शिकायत के अनुसार, फिल्म में रणदीप हुड्डा को प्रभु यीशु मसीह जैसी मुद्रा में चर्च के अंदर दिखाया गया, और “आमीन” जैसे पवित्र शब्दों के साथ कथित रूप से अनादर किया गया। आरोप है कि एक डायलॉग में कहा गया कि “आपके प्रभु सो रहे हैं, उन्होंने मुझे भेजा है”, जिससे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
प्रदर्शन और चेतावनी के बाद जालंधर सदर थाने में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, अभिनेता विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद और निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
ईसाई नेता विकलाव गोल्डी ने बताया कि इस दृश्य से न केवल देश बल्कि विदेशों में बसे ईसाई समुदाय में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि इस तरह की फिल्में देखकर कट्टरपंथी तत्व चर्चों पर हमले कर सकते हैं। समुदाय ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।