



यूपी के नोएडा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ,दमकल कर्मियों ने सम्हाला मोर्चा
सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की कई कंपनियों और फैक्ट्रियों को तुरंत खाली कराया गया है
दमकल विभाग की टीमें स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाने तक ऑपरेशन जारी रखेंगी।
नोएडा(BNE)यूपी के नॉएडा में शुक्रवार सुबह एक केमिकल कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। यह हादसा नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-2 स्थित एक केमिकल कंपनी में हुआ।
सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की कई कंपनियों और फैक्ट्रियों को तुरंत खाली कराया गया है। फायर ब्रिगेड लगातार आग को नियंत्रित करने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले फैक्ट्री के पीछे वाले हिस्से में लगी और देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के अंदर रखे गए केमिकल्स और ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने में समय लग सकता है। दमकल विभाग की टीमें स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाने तक ऑपरेशन जारी रखेंगी।