



FASTag Annual Pass-नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान 3000 रुपये में बनेगा वार्षिक पास
15 अगस्त से निजी वाहनों के लिए ‘फास्टैग’ आधारित वार्षिक पास की सुविधा शुरू होने जा रही है
FASTag Annual Pass:नयी दिल्ली(BNE )15 अगस्त से निजी वाहनों के लिए ‘फास्टैग’ आधारित वार्षिक पास की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस सुविधा से राजमार्गों पर बिना किसी परेशानी के यात्रा करना संभव हो पाएगा।वार्षिक पास की कीमत 3000 रूपये होगी .यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दी।
गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि यह ‘पास’ चालू होने की तारीख से एक साल या 200 यात्रा के लिए (जो भी पहले हो) वैध होगा। इसे खास तौर पर गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए तैयार किया गया है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि वार्षिक ‘पास’ से देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध एवं लागत प्रभावी यात्रा संभव हो सकेगी। इसके लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
गडकरी ने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित ‘टोल प्लाजा’ के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करती है और एकल, किफायती लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाती है।
मंत्री ने कहा, ‘‘ प्रतीक्षा समय, भीड़भाड़ को कम करके तथा टोल प्लाजा पर विवादों को न्यूनतम करके इस वार्षिक ‘पास’ का उद्देश्य लाखों निजी वाहन मालिकों को तीव्र एवं सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।”