



ENTERTAINMENT NEWS-जल्द ही मलयालम (इंडस्ट्री) में काम करने की उम्मीद है-रश्मिका मंदाना
मेरा इंडस्ट्री में कंपीटीशन से कोई लेना-देना नहीं
रश्मिका मंदाना
-मैं अपने विकल्पों और उनसे होने वाले भविष्य की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं
मुंबई(BNE) फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चा में है। अभी उनकी सलमान के साथ सिकंदर मूवी रिलीज हो गई है।इस मूवी के ओपनिंग-डे पर फैंस का क्रेजी रिएक्शन देखने को मिल रहा है।
रश्मिका मंदाना इस समय बॉलीवुड में छाई हुई हैं। उनकी सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ मूवी रिलीज हो गई है। ओपनिंग-डे पर फैंस का क्रेजी रिएक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच रश्मिका ने इंडस्ट्री में अपने कंपीटीशन को लेकर बात की है। एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा, मैंने अलग-अलग इंडस्ट्री कन्नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी को तलाशने का विकल्प चुना है और मुझे जल्द ही मलयालम (इंडस्ट्री) में काम करने की उम्मीद है। रश्मिका ने आगे कहा, मेरे फैसले मेरे अपने हैं, क्योंकि मेरी जर्नी अलग है।
मैं कुर्ग से हूं। मैंने कन्नड़ से शुरुआत की और तमिल और हिंदी में आ गई। मैं अपने विकल्पों और उनसे होने वाले भविष्य की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। रश्मिका ने इंडस्ट्री में कंपीटीशन को लेकर कहा, इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि जैसे ही आप कंपीटीशन कहते हैं, मेरा उससे लेना-देना नहीं है, क्योंकि…। इससे पहले ही बीच में सलमान खान ने कहा, हर कोई अपना काम कर रहा है। कंपीटीशन से ही आपका विकास होता है। आपको रोजाना खुद पर काम करना चाहिए।