
कन्नौज: प्रेमी प्रेमिका की प्रेम कहानी का एक साथ अंत
पहले प्रेमिका को फिर खुद को गोली से उड़ाया एक दिन पहले परेशान न करने का किया था वादा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। सोमवार की सुबह कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तनापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई जिसमें एक युवक ने प्रेम को गोली मारकर हत्या कर दी थोड़ी देर बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक का सब तालाब के पास जबकि उसके प्रेमिका का उसके कमरे में मिला युवक के सबके पास लाइसेंसी बंदूक मिली जो उसके पिता की है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सुल्तानपुर गांव की रहने वाली दीप्ति ( 22) पुत्री अशोक का पड़ोसी गांव कुठीला के रहने वाले देवांश (25) पुत्र महिपाल सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 दिन पहले युक्ति के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरे गांव में तय कर दी थी जिससे देवांश गुस्से में था और उसने दीप्ति को परेशान करना शुरू कर दिया इसको लेकर एक दिन पहले ही गांव में पंचायत बुलाई गई जहां देवांश ने माफी मांगते हुए दीप्ति को फिर से परेशान न करने का वादा किया था।
दीप्ति और देवांश का घर अगल-बगल के गांव में है दोनों तीन साल पहले एक शादी समारोह में मिले थे दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी तो दोनों ने एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करना शुरू कर दिया दोनों का प्रेम प्रसंग 3 साल से चल रहा था इस बात की जानकारी लड़की के घर वालों को लग गई । उन्होंने 15 दिन पहले दीप्ति की शादी औरैया के ऐरवा कटरा थाना के कि चिट्ठा गांव के रहने वाले अनिकेश से तय कर दी अनिकेश लालग्राम में ही मेडिकल स्टोर चलता है शादी तय होने की बात जब देवांश को पता चली तो वह अनिकेश के स्टोर पर जा पहुंचा और वहां उसने अनिकेश को दीप्ति से शादी न करने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर शादी करेगा तो बहुत बुरा होगा। धमकी मिलने की बात लड़के ने दीप्ति के पिता को बताई इसके बाद रविवार को नगला मजनू गांव में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई पंचायत में देवांश ने सभी के सामने दीप्ति से सारे रिश्ते खत्म करने और दोबारा परेशान न करने का वादा किया लेकिन अगले दिन ही सोमवार को करीब 4:00 बजे वह पिता की लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंच गया दीप्ति अपनी छोटी बहन के साथ घर की छत पर सो रही थी देवांश ने बंदूक की नली दीप्ति के सर से सटाकर गोली चला दी मौके पर ही उसकी मौत हो गई गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले छत पर पहुंचे लेकिन तब तक देवांश वहां से भाग चुका था घटना के बाद देवांश गांव के ही पास स्थित तालाब के किनारे पहुंचा और खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार एएसपी अजय कुमार सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस को देवांश के पास से लाइसेंसी बंदूक व खोखे मिले देवांश 12वीं पास है वह गांव में ही अपने पिता महिपाल सिंह के साथ खेती करता था महिपाल सिंह सेवा के रिटायर फौजी हैं देवांश का परिवार घटना के बाद से ही घर में ताला डालकर फरार है । पुलिस सभी की तलाश कर रही है घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक देवांश के पिता की थी जो रिटायर्ड फौजी है वह एक लाइसेंसी हथियार था जिस युवक ने चुपचाप अपने घर से निकाल लिया और घटना को अंजाम दिया वारदात के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है ग्रामीणों ने बताया कि देवांश और दीप्ति एक दूसरे को जानते थे लेकिन लड़की के इनकार और रिश्ते कहीं और से हो जाने के कारण वह गुस्से में था।
कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सौरिख थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युक्ति की हत्या कर दी गई है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की पूछताछ और जांच के दौरान पता चला की युक्ति की हत्या करने के बाद लड़के ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Post Views: 71