



मुंबई (BNE ) महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के नतीजों में महायुति को बहुमत मिला है। नतीजे के तीन दिनों बाद भी अभी तक महायुति की तरफ से सीएम पद के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी । इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि इसके पूर्व में इस तरह का जनमंत नहीं मिला है। . महाविकास अघाड़ी ने जो काम रुकवा दिए थे, उन्हें हमने शुरू किया. हम लोगों के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाएं लाए. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोगों ने हमारा साथ दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मैंने कभी भी अपने आप को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझा। जनता का सेवक ही समझा . और आदरणीय अमित शाह जी मेरे साथ हमेशा खड़े रहे ,मार्गदर्शन करते रहे। सरकार लोगों के लिए काम करती है. हर आदमी को हमें कुछ न कुछ देना है. अमित शाह हमेशा मेरे पीछे खड़े रहे. उनका पूरा सपोर्ट मेरे साथ था. उन्होंने मेरे जैसे आम कार्यकर्ता पर विश्वास किया. मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी दी. उन्होंने मुझसे कहा कि आप महाराष्ट्र के लिए काम करिए, हम आपके साथ हैं.
हमें काम करने से मतलब है
एकनाथ शिंदे का कहना है कि कोई नाराज है, कौन किसके साथ जा रहा है, इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए. हमें सिर्फ काम करने से मतलब है. हमने जी तोड़ मेहनत की थी, इसलिए हमें इतनी बड़ी जीत मिली. मैं आगे भी जो काम करूंगा वो महाराष्ट्र की जनता के लिए करूंगा.
केंद्र सरकार ने दिया साथ
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि मैंने लोकप्रिय होने के लिए काम नहीं किया. मैंने जनता के लिए काम किया है. केंद्र सरकार चट्टान की तरह हमारे पीछे खड़ी थी. केंद्र सरकार के पास हम जितने भी प्रस्ताव लेकर उन्होंने हमारे सारे प्रस्ताव मानें. अभी महाराष्ट्र के बारे में कई बातें चल रही हैं.