



हाउस अरेस्ट’ वेब शो पर बवाल: अश्लीलता के आरोप में एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ तलब
एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान, 9 मई को पेश होंगे एजाज और विभु अग्रवाल; राजनीतिक दलों ने जताई कड़ी आपत्ति
रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर देशभर में बवाल मच गया है। उल्लू ऐप पर प्रसारित इस शो की एक अश्लील क्लिप वायरल होने के बाद शो के होस्ट एजाज खान और ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को 9 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश होने का नोटिस भेजा गया है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब महाराष्ट्र भाजपा एमएलसी चित्रा वाघ ने शो पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि इसकी सामग्री समाज, खासकर बच्चों के लिए हानिकारक है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस शो की आलोचना करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की।
शिवसेना सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा कि वह इस मुद्दे को संसदीय स्थायी समिति में उठा चुकी हैं और अभी तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कोई ठोस जवाब नहीं आया है। उन्होंने उल्लू ऐप और ALT बालाजी जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ सख्त कानून लागू करने की मांग की।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने शो की वायरल क्लिप को देखने के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि इस तरह की सामग्री महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाती है और उनके उत्पीड़न को बढ़ावा देती है। आयोग ने साफ किया है कि अगर अश्लीलता साबित होती है, तो भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अब यह देखना होगा कि 9 मई को एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ क्या जवाब देते हैं और सरकार इस मामले पर क्या कदम उठाती है।