ECI Press Conference-निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव नहीं कर सकता-चीफ इलेक्शन कमिशन
चुनाव आयोग ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों को बताया ‘भारत के संविधान का अपमान’,
भारत के प्रत्येक नागरिक को, जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। मतदाता के रूप में नामांकन कराना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
ECI Press Conference:कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी और अन्य दलों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी का इलजाम लगाने के बाद रविवार को आयोग ने इस मामले में मीडिया से की गयी बातचीत में चीफ इलेक्शन कमिशन ज्ञानेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव नहीं कर सकता। चुनाव प्राधिकरण के समक्ष सत्तारूढ़ और विपक्षी दल समान हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है न कोई विपक्ष, सभी समकक्ष हैं। उन्होंने कहा, “हर राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन से होता है, फिर चुनाव आयोग उन राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है।” उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को, जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। मतदाता के रूप में नामांकन कराना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा, “हर राजनीतिक दल को वोटर लिस्ट की पूरी जानकारी दी जाती है लेकिन दुर्भाग्य से कुछ राजनीतिक दल भ्रम फैला रहे हैं।” मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा कि सात दिन में आरोप लगाने वालों को हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी पड़ेगी।









