



डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर बदलें सेटिंग्स और पाएं बेहतर अनुभव
दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला गूगल क्रोम ब्राउजर अब एक डेडिकेटेड रीडिंग मोड के साथ आता है। 2023 में पेश किए गए इस फीचर की मदद से केवल जरूरी कंटेंट स्क्रीन पर दिखता है, और बाकी अव्यवस्थित एलिमेंट्स हट जाते हैं। यह खासतौर पर आर्टिकल पढ़ने वालों के लिए फायदेमंद है।
डेस्कटॉप पर ऐसे करें इनेबल रीडिंग मोड:
1. गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें और आर्टिकल पेज पर जाएं।
2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
3. More Tools में जाकर रीडिंग मोड विकल्प चुनें।
4. साइड में खुलने वाली विंडो में आर्टिकल पढ़ें और बैकग्राउंड कलर या टेक्स्ट साइज बदलें।
एंड्रॉइड पर ऐसे करें इस्तेमाल:
1. गूगल प्ले स्टोर से रीडिंग मोड ऐप डाउनलोड करें।
2. ऐप ओपन कर एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में शॉर्टकट बटन ऐड करें।
3. क्रोम पर पेज खोलें और फ्लोटिंग बटन से रीडिंग मोड ऐक्सेस करें।
इस फीचर से यूजर्स का पढ़ने का अनुभव सहज और एड-फ्री हो जाता है।