ट्रंप के इस ऑफर की वजह से 40 हजार लोगों ने छोड़ी सरकारी नौकरी
हज़ारों कर्मचारियों ने उनका ऑफर स्वीकारते हुए इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली (BNE ) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार अपने नए नए फरमानों की वजह से लगातार चर्चा में है। चाहे वो अमेरिका की नागरिकता का मामला हो या फिर भारत के सैकड़ों नागरिको को जबरन वतन वापसी का हो। अब ट्रम्प के एक ऑफर की वजह से अमेरिका के 40 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने अपनी नौकरी छोड़ दी है.ट्रंप के एक ऑफर के चलते अमेरिका में संघीय कर्मचारियों में खलबली मची हुई है और अब अचानक से ही हज़ारों कर्मचारियों ने उनका ऑफर स्वीकारते हुए इस्तीफा दे दिया है।
इसलिए छोड़ी नौकरी
दरअसल जब से ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति बने हैं, देश में संघीय कर्मचारी (Federal Workers) उनके निशाने पर हैं। दरअसल बड़ी संख्या में अमेरिकी संघीय कर्मचारी हफ्ते में 1-2 दिन से ज़्यादा ऑफिस नहीं जाते और कई तो जाते ही नहीं। ऐसे में ट्रंप इस तरह के संघीय कर्मचारियों की छंटनी करना चाहते हैं। ट्रंप चाहते हैं अमेरिका में संघीय कर्मचारी हफ्ते में करीब 5 दिन ऑफिस जाकर काम करें। हालांकि आदतन ये संघीय कर्मचारी ऐसा नहीं करते और इसलिए ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही अमेरिका के संघीय कर्मचारियों को एक बड़ा ऑफर दिया था। ट्रंप के प्रशासन ने देश में करीब 20 लाख संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्हें 8 महीने की सैलरी एडवांस में लेकर नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया गया।