



लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस ट्रक में पीछे से घुसी ,4 की मौत ,12 लोग घायल AGRA
आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ हादसा ,बस के परखच्चे उड़े
बस में सवार सभी यात्री बनारस से आगरा जा रहे थे।
Agra Lucknow Expressway accident:आगरा (BNE ) लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी एवं 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया और शवों को विधिक कारवाही के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह यह हादसा तेज रफ़्तार डबल डेकर और ट्रक की भिड़ंत की वजह से हुआ। डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया।
पुलिस ने बताया कि आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। यात्रियों के मुताबिक एक तेज धमाका हुआ। उसके बाद चीख- पुकार मच गई। बस में सवार सभी यात्री बनारस से आगरा जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं।
तेज रफ्तार का एक बार फिर दिखा कहर
पुलिस के मुताबिक बस काफी तेज रफ्तार में थी। जिसके कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस आगे चल रहे ट्रक से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्से के पर परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद यात्रियों के समान सड़क पर बिखर गए।