



डोनाल्ड ट्रंप बोले – “वादा किया, वादा निभाया”, क्रू-9 की वापसी पर एलन मस्क को कहा धन्यवाद
स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से सुरक्षित लौटे अंतरिक्ष यात्री, ट्रंप ने मिशन को दी प्राथमिकता
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव नौ महीने बाद सफलतापूर्वक धरती पर लौट आए। स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तल्हासी तट के पास अमेरिका की खाड़ी में सफल स्प्लैशडाउन किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऐतिहासिक वापसी को अपनी प्राथमिकता बताते हुए एलन मस्क और नासा की टीम का धन्यवाद किया।
व्हाइट हाउस ने इस पर जोर देते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को मिशन बनाया और स्पेसएक्स ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ट्रंप ने कहा, “वादा किया, वादा निभाया! हमारे अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित लौटे। एलन मस्क और स्पेसएक्स को धन्यवाद!”
इस मिशन की सफलता के बाद एलन मस्क ने भी नासा और अपनी टीम को बधाई देते हुए ट्रंप का आभार जताया। अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के बाद, उन्हें स्ट्रेचर पर कैप्सूल से बाहर निकाला गया, जो लंबी अवधि के मिशनों के बाद एक सामान्य प्रक्रिया है। नासा की कार्यकारी प्रशासक जेनेट पेट्रो ने भी इस मिशन की सराहना की और कहा कि यह अंतरिक्ष अनुसंधान और मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
स्पेसएक्स के रिकवरी जहाजों ने कैप्सूल को सफलतापूर्वक निकाला और अब ये अंतरिक्ष यात्री अपने परिवारों से मिलने के लिए ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर पहुंचेंगे। यह मिशन एक बार फिर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और वैश्विक सहयोग की शक्ति को दर्शाता है।