अमेरिकी राष्ट्रपति ने ड्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर उठाया बड़ा कदम, जांच का मामला बना
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश भर में देखे जा रहे रहस्यमयी ड्रोन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सोशल मीडिया पर ट्रंप ने कहा कि या तो इन ड्रोन के बारे में जनता को जानकारी दी जाए या फिर इन्हें ‘‘मार गिराया’’ जाए। उनके इस बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
रहस्यमयी ड्रोन से सुरक्षा पर सवाल, व्हाइट हाउस ने किया इनकार
न्यू जर्सी में सबसे पहले दिखाई देने वाले इन रहस्यमयी ड्रोन के बाद अब अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में इनका पता चला है। हालांकि, अमेरिकी सरकार और व्हाइट हाउस ने कहा है कि इन ड्रोन से राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने पुष्टि की कि इन घटनाओं की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी विदेशी हाथ का कोई सबूत नहीं मिला है।
ट्रंप का सख्त रुख: “यदि जांच में कोई बात नहीं निकलती तो इन्हें मार गिराओ”
ट्रंप का यह बयान सुरक्षा मामलों में सख्ती की ओर इशारा करता है। उनका कहना है कि यदि सरकार को इन ड्रोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती, तो इन्हें हवाई क्षेत्र से नष्ट कर दिया जाए।
व्हाइट हाउस और FBI कर रहे हैं जांच
व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि इन ड्रोन की घटनाओं की जांच आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय और FBI कर रहे हैं। अमेरिका का तट रक्षक बल न्यूजर्सी में भी इस मामले में सहायता प्रदान कर रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन दिखाई देने की सूचना नहीं है।