



“अभी वनडे से संन्यास का इरादा नहीं, अफवाहें मत फैलाइए” – रोहित शर्मा
चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के बाद बोले भारतीय कप्तान, पावरप्ले में आक्रामक खेलने की बताई वजह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा कि वह फिलहाल इस प्रारूप को अलविदा कहने नहीं जा रहे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड पर मिली शानदार जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने दो टूक कहा, “मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।”
फाइनल में 76 रनों की अहम पारी खेलने वाले रोहित ने बताया कि पावरप्ले में आक्रामक खेलने का फैसला रणनीति के तहत लिया गया था। उन्होंने कहा, “पिच धीमी थी, ऐसे में शुरुआती ओवरों में ही मौके बनाना जरूरी था। मुझे पता था कि 10 ओवरों के बाद रन बनाना मुश्किल होगा, इसलिए मैंने शुरू में आक्रामक खेल दिखाया।”
केएल राहुल के मध्यक्रम में भेजने का समर्थन
टीम मैनेजमेंट द्वारा केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजने के फैसले पर भी रोहित ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “केएल राहुल टीम के लिए कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं। उनका शांत स्वभाव मध्यक्रम को स्थिरता देता है और हमें इस रणनीति से फायदा मिला।”
देश को समर्पित की जीत
रोहित शर्मा ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीत को पूरे देश को समर्पित किया और कहा कि यह जीत भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के अटूट समर्थन का परिणाम है। उन्होंने कहा, “जब आप फाइनल जीतते हैं, तो देश के लिए यह खास होता है। हमें पता है कि भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है।”
चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने आलोचकों को करारा जवाब दिया और दिखा दिया कि वह अभी भी भारतीय क्रिकेट के लिए अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं।