



Dhananjay Munde Resigns-सीएम फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को इस वजह से इस्तीफ़ा देना पड़ा
बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में मंत्री धनंजय मुंडे को भारी विरोध के बाद देना पड़ा इस्तीफ़ा
धनंजय मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आगे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.-MUKHYMANTRI
मुंबई (BNE )महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर मिल रही है। बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। . सीएम फडणवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने धनंजय मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आगे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.
NCP बचाने की कर रहित ही कोशिश
हालांकि इससे पहले बीड सरपंच की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे धनंजय मुंडे को बचाने की कोशिश की जा रही थी. एनसीपी प्रवक्ता आनंद परांजपे ने बचाव में कहा था कि सिर्फ आरोपों के आधार पर धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया जा सकता. लेकिन पार्टी ने बीड के सरपंच के हत्या मामले में उन्हें बचा नहीं सकी.
आनंद परांजपे ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि “सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले पर पार्टी की भूमिका शुरू से यही रही है कि उनके परिवार को न्याय मिले. दोषी कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. लेकिन जब तीन स्तरीय जांच चल रही है, सीआईडी, एसआईटी और न्यायालय इसकी जांच कर रही है, जब तक इन तीनों का निष्कर्ष नहीं आता, तब तक सिर्फ आरोपों के आधार पर मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.
जानें क्या है पूरा मामला
बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में भी धनंजय मुंडे का नाम सामने आया है. एसआईटी द्वारा दाखिल चार्जशीट में उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया है. इस प्रकरण के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेतृत्व से धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की थी.