



Devprayag:थार गाड़ी नदी में गिरी ,एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार मृतकों में 3 बच्चे शामिल
देवप्रयाग (BNE ):उत्तराखण्ड से एक दुखद खबर मिल रही है। यहाँ बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार सुबह सुबह एक हादसे में शादी सामरोह में जा रहे एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताविक फरीदाबाद से चमोली के गौचर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार की थार जीप देवप्रयाग के पास गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। इस भीषण दुर्घटना में तीन बच्चों समेत परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में बचा लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार तड़के बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से करीब 15 किलोमीटर आगे श्रीनगर की ओर बगवान के पास हुआ। फरीदाबाद में रहने वाला यह परिवार (जो मूल रूप से चमोली का निवासी है) अपनी रिश्तेदारी में गौचर में आयोजित मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। बताया जा रहा है कि थार जीप तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में लुढ़कते हुए सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। नदी के तेज बहाव और गहरी खाई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त थार जीप को नदी से बाहर निकाला गया। वाहन के अंदर से पांच लोगों के शव बरामद किए गए। वाहन में सवार एक महिला, अनीता नेगी, को जीवित अवस्था में रेस्क्यू कर लिया गया। उन्हें गंभीर हालत में श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायल महिला गहरे सदमे में है और कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है।
पुलिस के अनुसार, वाहन में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष (बच्चों सहित) शामिल थे। हादसे में जान गंवाने वालों में अनीता नेगी की छोटी बहन मीना गुसाईं, उनके पति सुनील गुसाईं (जो गाड़ी चला रहे थे), मीना और सुनील के दो बच्चे (एक 12वीं और दूसरा 8वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है) और अनीता नेगी का बड़ा बेटा आदित्य शामिल हैं।