
बोले मेरे साथ कोई षड्यंत्र हुआ तो यूपी एसटीएफ जिम्मेदार-आशीष पटेल
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल पर उनकी साली व सपा विधायक पल्लवी पटेल ने गंभीर आरोप लगाए हैं।विधानसभा सत्र के दौरान विधानभवन परिसर में ही पल्लवी पटेल ने अपने जीजा के विभाग में हुये प्रमोशन को लेकर आरोप लगाते हुए मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अब मंत्री आशीष पटेल ने लगे आरोपों पर सिलसिलेवार तरीके से सफाई पेश की है। आशीष पटेल ने अपने द्वारा अब तक लिए गए फैसलों की सीबीआई जांच कराने के साथ ही अपनी व पत्नी की संपत्ति की भी जांच कराने की मांग की है।उन्होंने साफ तौर से कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल का वंशज हम डरने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में से है। मेरे साथ अगर किसी प्रकार का षड्यंत्र और दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की होगी। यूपी के तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को अपने एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।Demand for CBI investigation,
आशीष पटेल ने पोस्ट में लिखा कि यूपी के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी और तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एम. देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है। प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह को झूठ, फरेब और मीडिया ट्रायल का यह खेल आगे बढ़ कर बंद कराना चाहिए। अगर ये विभागीय पदोन्नति गलत है तो सूचना विभाग की तरफ से स्पष्टीकरण देना चाहिए।Demand for CBI investigation,
कैबिनेट मंत्री ने आगे लिखा, मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं कि सीएम योगी अगर सही समझें तो बार-बार के मीडिया ट्रायल, झूठ औए फरेब के जरिए किए जा रहे मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस दुष्प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं। इतना ही नहीं, मैं तो यहां तक कहता हूं कि अगर उचित समझा जाए तो मेरी और मेरी पत्नी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सांसद-विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच करा ली जाए। आशीष पटेल ने पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए कहा कि पर्दे के पीछे सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का खेल जारी है। वास्तव में पदोन्नति के इस मामले में कुछ लोगों के कलेजे में कांटा लगने का कारण उन ओबीसी और वंचित वर्ग को लाभ मिलना है, जिनके अधिकारों की सालों से हकमारी की जा रही थी। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि इनके कलेजे में भविष्य में भी कांटा चुभता रहेगा। वह इसलिए कि इन झूठे तथ्यों, अफवाहों और मीडिया ट्रायल से अपना दल (एस) की सामाजिक न्याय की लड़ाई बंद नहीं होने वाली है।Demand for CBI investigation,
Post Views: 97