



दिल्ली पुलिस ने जस्टिस वर्मा के स्टोर रूम और आसपास के इलाके को सील किया
नई दिल्ली (BNE ): उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास पर बुधवार को दिल्ली पुलिस पहुंची। दिल्ली पुलिस ने उस स्टोर रुम और उसके आसपास की जगह को सील कर दिया है जहाँ आग लगने की घटना के बाद भारी मात्रा में नकदी बरामद की गयी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच समिति के अनुरोध पर आग लगने वाली जगह को सील कर दिया। दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे स्टोर रूम और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
वहीं, उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के सरकारी घर से कथित तौर पर अधजली नकदी बरामद होने के मामले में दाखिल याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। इस याचिका में दिल्ली पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अधिवक्ता मैथ्यूज जे नेदुम्परा ने याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आग्रह किया, क्योंकि उनका कहना था कि यह व्यापक जनहित से जुड़ा मामला है। इस पर सीजेआई ने कहा कि याचिका पर सुनवाई की जाएगी। वकील ने तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने सराहनीय काम किया है, लेकिन एफआईआर दर्ज करने की आवश्यकता है। इस पर सीजेआई ने टिप्पणी की, “सार्वजनिक बयान न दें।”
इस मामले में एक महिला और सह-याचिकाकर्ता ने कहा कि यदि ऐसा मामला किसी आम नागरिक के खिलाफ होता, तो सीबीआई और ईडी जैसी कई जांच एजेंसियां उसके पीछे लग जातीं। सीजेआई ने इस पर कहा, “यह काफी है। याचिका पर उसी के अनुसार सुनवाई होगी।” नेदुम्परा और तीन अन्य व्यक्तियों ने रविवार को एक याचिका दायर कर पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी।