मुंबई (BNE ) महाराष्ट्र में हुए विधान सभा चुनाव में महायुति की सरकार बनना सुनिश्चित हो गया है। अब भाजपा आलाकमान पर नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है .सूत्रों के मुताविक दिल्ली आलाकमान ने आज देवेंद्र फडणवीस को तलब किया है। यह भी माना जा रहा है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी फडणवीस के साथ दिल्ली पहुंचेंगे।
नई सरकार में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच, शिंदे और पवार गुट की ओर से सीएम पद का दावा किया जा रहा है। देर रात शिवसेना विधायक दल की एक बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। वहीं, एनसीपी विधायकों ने अजित पवार को अपना नेता चुना है। यह भी कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अजीत गुट ने अपनी सहमति जता दी है।
भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार 100 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही। 149 सीटों पर लड़ने वाली भाजपा को 132 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं, शिवसेना को 57 व एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली। इसके मुकाबल महाविकास अघाड़ी 49 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।