![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
नई दिल्ली (BNE ). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी का तीसरा संकल्प पत्र जारी किया। जिसमे दिल्ली की जनता के लिए कई वायदे किये गए है।
अमित शाह ने संकल्प जारी करते हुए कहा की आप सबके सामने आज हम पार्टी का तीसरा संकल्प पत्र जारी कर रहे है। आप सभी अच्छी तरह से जानते है कि भाजपा चुनाव को बहुत गंभीरता से लेती है। हम चुनाव को जनसंपर्क का माध्यम भी मानते हैं. और चुनावों के माध्यम से बनने वाली सरकारों के नीति निर्धारण को निश्चित करने के लिए हम जनता के बीच जाकर चुनाव में भाजपा से उनकी क्या अपेक्षा है, ये जानकारी भी एकत्र करते हैं.
संकल्प पत्र-3 में किए गए कौन-कौन से वायदे
– अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को हमारी सरकार आर्थिक मदद देगी. इसके अलावा 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देंगे साथ ही निर्माण और बेचने का अधिकार दिया जाएगा.
-यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे.
-दिल्ली में पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज देंगे.
-आयुष्मान योजना का लाभ देंगे.
-युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे.
-13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे.
-दिल्ली की सील दुकानों को छह महीने के अंदर फिर से खुलवाएंगे.
-दुकानों को फ्री होल्ड करने का काम किया जाएगा.
-गिग श्रमिकों के लिए 5 लाख दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. इनके बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी.
-श्रमिकों को टूलकिट के लिए 10 हजार की सहायता, पंजीकृत श्रमिकों को लोन और दुर्घटना बीमा.
भाजपा कोरे वादे नहीं करती
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के लिए संकल्प पत्र विश्वास का सवाल होता है और करने वाले कामों की सूची होती है. ये कोरे वादे नहीं होते हैं. 2014 से नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अंदर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस को स्थापित किया है और भाजपा ने जितने भी चुनाव आए, उनमें जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने का गंभीरता से प्रयास किया है. इसलिए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे कलस्टर के निवासियों, असंगठित मजदूरों, मध्यम आय वर्ग, व्यापारियों, पेशेवरों के साथ नीचे तक जाकर सुझाव प्राप्त करने का काम किया है. अलग-अलग प्रकार के 1 लाख 8 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं. 62 प्रकार की अलग-अलग समूहों की बैठक की गई और 41 एलईडी वैन के माध्यम से हमने सुझाव मांगे.
केजरीवाल ने पूरे नहीं किए कोई वादे
दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है. केजरीवाल ने कहा था कि मैं, मेरी सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे. लेकिन इन्होंने बंगला लिया, यहां तक तो ठीक था, लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च करके 4 बंगलों को एक साथ मिलाकर इन्होंने एक शीश महल बना दिया.
पीएम मोदी ने देश में पैदा किया नया विश्वास
देश में जहां-जहां चुनाव आया और देश एवं राज्यों की जनता ने नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को मैंडेट दिया, वहां डबल इंजन सरकारों ने हर राज्य को बदलने का काम किया है. नरेन्द्र मोदी जी ने आज पूरे देश में एक विश्वास पैदा किया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को को बरकरार रखते हुए भी सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी विकास संभव है.