Delhi Election 2025 :संजय सिंह ने भाजपा पर लगाया ये बड़ा आरोप
भाजपा ने आप के 7 उम्मीदवारों को पाला बदलने के लिए की 15 करोड़ की पेशकश
नई दिल्ली(BNE ) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाकार सियासी गलियारे में भूचाल ला दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से कुछ दिन पहले आप के सात उम्मीदवारों को पार्टी बदलने के लिए उकसाने की कोशिश कर रही है। भाजपा की ओर से इसपर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सिंह ने कहा कि भाजपा ने आप के विधायकों को फोन किया (जिन्होंने यह चुनाव भी लड़ा है) व उनमें से प्रत्येक को बीजेपी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये की पेशकश की। कुछ लोगों को तो आमने-सामने की बैठकों में भी यह पेशकश की गई। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और इसीलिए वह इस तरह की कोशिश कर रही है।
पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि यदि कोई प्रस्ताव दिया जाता है तो वे ऐसी कॉल रिकॉर्ड करें तथा आमने-सामने की किसी भी बैठक को रिकॉर्ड करने के लिए जासूसी कैमरों का इस्तेमाल करें। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 699 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था।
आठ फरवरी को परिणाम घोषित होने के बाद पता चल पाएगा कि आप लगातार तीसरी बार सत्ता में आती है या भाजपा का राजधानी में वापसी के लिए 27 साल लंबा इंतजार खत्म होता है।