



बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ में सेंध लगाकर करीब 100 सदस्यों को पार्टी में शामिल कराया
DELHI ELECTION 2025:नई दिल्ली(ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) दिल्ली विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। कांग्रेस हो या बीजेपी या फिर आम आदमी पार्टी ,सभी दलों ने आम जनता को लुभाने के लिए तरह तरह की प्रलोभनकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले पुजारी -ग्रंथी योजना शुरू की थी। अब सनातन सेवा समिति की शुरुआत की है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ में सेंध लगाकर करीब 100 सदस्यों को पार्टी में शामिल कराया है। आप के मंच पर कई भगवा धारी साधु-संत भी दिखाई दिए।DELHI ELECTION 2025:
बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के 100 सदस्य आप में शामिल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में सनातन सेवा समिति की शुरुआत की। आम आदमी पार्टी के मंच पर भगवा झंडा और हनुमान जी की तस्वीर दिखाई दी। इस दौरान बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के करीब 100 सदस्यों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
पार्टी द्वारा ‘सनातन सेवा समिति’ का गठन भाजपा के ‘मंदिर प्रकोष्ठ’ का जवाब माना जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के कई सदस्यों को इस विंग में शामिल भी किया गया। पुजारियों और ग्रंथियों को मासिक 18 हजार रुपए का ऐलान कर चुकी पार्टी ने कई संतों की मौजूदगी में नई विंग की घोषणा की। आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संतों का स्वागत किया गया जिनमें जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज, कथावाचक आचार्य श्री मधुर दास जी महाराज, बालाजी महंत महेश चंद्र जी महाराज समेत अनेक संत और पुजारी शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल ने संतों को भगवा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। संतों ने 18 हजार रुपए वाली घोषणा को लेकर केजरीवाल की तारीफ की।