



Delhi Crime News: कुणाल की हत्यारोपी लेडी डॉन जिकरा हुई गिरफ्तार
Delhi Crime News: मृतक के परिजनों ने जिकरा पर लगाए थे हत्या के आरोप
क्यों की गई कुणाल की हत्या?
नई दिल्ली(BNE) राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नवयुवक कुणाल की हत्या में आरोपी जिकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिकरा को गिरफ्तार करने के पहले अन्य दो संदिघ्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिसके आधार पर पुलिस ने जिकरा को गिरफ्तार किया है। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 वर्षीय कुणाल की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए हत्यारोपी जिकरा समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और आरोपियों से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने जिकरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों (जिकरा की मौसी के बेटे साहिल और दिलशाद) के शामिल होने का खुलासा हुआ है, जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक के परिजनों ने जिकरा पर लगाए थे हत्या के आरोप
बता दें गुरुवार को 17 साल के कुणाल की हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था। मृतक के परिजनों ने लेडी डॉन जिकरा पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि जिकरा अपने साथ बदमाशों का झुंड लेकर चलती है और हमेशा अपने पास बंदूक रखती है। उसने कुछ दिन पहले कुणाल को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद गुरुवार को उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि दिल्ली पुलिस ने जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है।
क्यों की गई कुणाल की हत्या?
पुलिस ने हत्या के मामले में जिकरा से पूछताछ की कि आखिर कुणाल की हत्या करने का कारण क्या था? जिकरा ने खुलासा किया कि नवंबर में उसके कजिन साहिल पर हमला हुआ था। जिसमें कुणाल, लाला और शंभू शामिल थे। ये लोग कुणाल के दोस्त थे। हालांकि कुणाल उस समय नाबालिग था, जिसके कारण उसका नाम एफआईआर में शामिल नहीं हुआ। साहिल को लगता था कि हमला कुणाल ने करवाया था। इसका बदला लेने के लिए ही कुणाल की हत्या की गई।
हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
वहीं सीलमपुर इलाके के निवासियों ने बताया कि इस इलाके में आए दिन हिंदुओं को अपना निशाना बनाया जाता है। अब तक 7 लोगों की हत्या की जा चुकी है। इस हत्याकांड के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। साथ ही सीलमपुर में इस हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसे पुलिस के समझाने पर खत्म किया गया। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि हिंदुओं की हत्या की दहशत के कारण इलाके के लोग यहां से पलायन कर रहे हैं।
हत्याकांड को लेकर ‘आप’ ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
कुणाल की हत्या के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या कर दी गई। ये दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण है। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में जवाब देना चाहिए।’ वहीं इस मामले में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘हम पिछले आठ महीनों से कह रहे हैं कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।’
क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता
इस मामले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने पुलिस आयुक्त से इस मामले में बात की है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
‘जरूरत पड़ी, तो अपनाएंगे योगी मॉडल’- भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी
वहीं इस मामले में भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। साथ ही मकान बिकाऊ के पोस्टर हटवाकर लोगों में विश्वास बहाल करने की कोशिश की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी, तो योगी मॉडल अपनाया जाएगा।